बराकर (संजीब यादव) : आसनसोल से नियामतपुर की ओर आ रही दो मिनी बसों में ओवरटेक करने को लेकर बड़ा हादसा होते-होते रह गया। एक राहगीर बाल-बाल बच गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि आसनसोल से नियामतपुर जा रही दो बसों में आगे निकलने को लेकर रेस लग गई। ओवरटेक करने के दौरान दोनों बसों में भिड़न्त हो गई। भिड़न्त के कारण पीछे वाली मिनी बस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह नियामतपुर जीटी रोड पर एक दुकान में घुसने से बाल-बाल बची और एक राहगीर भी दुर्घटना का शिकार होने से बच गया। दुकान के बगल में खड़ी दुकान मालिक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना आज दोपहर 3:30 बजे कुल्टी के नियामतपुर जीटी रोड पर हुई। कुल्टी थाने की नियामतपुर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और क्षतिग्रस्त मिनी बस और बाइक को जब्त कर नियामतपुर चौकी ले गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दूसरी मिनी बस की तलाश शुरू कर दी है।











