City Today News

नीमचा हाइ वाल माइंस में स्थानियों का प्रदर्शन

निमचा हाई वॉल माइंस में आज इलाके के स्थानियों ने प्रदर्शन किया l इलाके के लोगों की मांग है कि उनकी जमीन पर बिना जमीन अधिग्रहण किए अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा है l साथ ही उन्होंने दावा किया कि आईएसआईए अधिकारियों ने स्थानीय क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया गया l ग्रामीणों का कहना है ईसीएल आपने क्षेत्र से बाहर आकर बालू उठा रहा है जिससे ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी हो रही थी l ख़बर लिखें जाने तक प्रदर्शन जारी था l

City Today News

ghanty

Leave a comment