आसनसोल : आसनसोल दक्षिण विधानसभा के भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की है l अग्निमित्र पाल ने आसनसोल दक्षिण विधानसभा के वार्ड संख्या 94 के तालकुड़ी गांव में एक रुपये की लागत से एक स्कूल शुरू किया है। विद्यालय प्रारंभ होने से अब तक 60 विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है। एक टका स्कूल में न सिर्फ छात्र-छात्राओं को बल्कि गांव की पिछड़ी महिलाओं को भी पढ़ाया जाएगा, वहीं दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के कालाझरिया में एक और एक टका स्कूल खोला गया है, जिसका उद्घाटन विधायक अग्निमित्रा पाल ने फीता काटकर किया l ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना की।