पालिका भर्ती घोटाला : ED ने मंत्री सुजीत बोस पर कसा शिकंजा, पत्नी और बेटा-बेटी को किया तलब

unitel
single balaji

👉 राज्य के आधा दर्जन नगर निकायों में अवैध नियुक्ति का मामला, पिछले माह ही हुई थी रेड

कोलकाता : राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मामला राज्य के आधा दर्जन से अधिक नगर पालिकाओं में अवैध रूप से किए गए नियुक्तियों से जुड़ा हुआ है। ईडी ने अब पालिका भर्ती घोटाले में मंत्री सुजीत बोस की पत्नी, बेटे और बेटी को तलब किया है। सूत्रों के अनुसार, उन्हें अगले सप्ताह तलब किया गया है। इस मामले में बीते माह ही ईडी की एक टीम ने कोलकाता में मैराथन छापेमारी की थी। ईडी ने एक साथ 10 जगहों पर रेड डाली थी। इसमें मंत्री सुजीत बोस के ठिकाने और दफ्तर भी शामिल थे।

पिछले महीने, ईडी ने सुजीत बोस के साल्ट लेक स्थित कार्यालय और वीआईपी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर छापेमारी की थी। अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। उससे पहले, पुराने मामले में ईडी की सक्रियता बढ़ने पर कई हलकों में सवाल उठे थे। उस समय, लगभग 20 घंटे की तलाशी के बाद, ईडी आधी रात को सुजीत बोस के कार्यालय से निकल गयी थी।

हालांकि मंत्री सुजीत बोस ने कहा था, ‘उन्होंने इससे पहले भी तलाशी ली थी। कुछ नहीं मिला।’ उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “उनके पास लोग नहीं हैं। भ्रष्टाचार के बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है। सबूत तो होना ही चाहिए। जनता सब जानती है। मेरा प्रमाण पत्र यहाँ की जनता से है।”

इस बार ईडी ने मंत्री की पत्नी, बेटी और बेटे को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक, यह समन तलाशी के दौरान मिली जानकारी पर आधारित है।

ghanty

Leave a comment