City Today News

monika, grorius, rishi

जल्द त्रिवेणी मोड़ पांच मुंहा पुल के निचे जल जमाव की समस्या का होगा समाधान

शुक्रवार सुबह आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उधयाय, उप मेयर वाशिंमूल हक़ सहित इंजीनियर और विद्युत विभाग के अधिकारी ने बर्णपुर स्टेशन मोड़ के पास त्रिवेणी मोड़ स्थित पांच मुँहा पुल का निरिक्षण किया l मेयर ने बताया की अक्सर बारिश के वक़्त यँहा जल जमाव होने के कारण अवागमन ठप हो जाता था और लोगों को जान का खतरा बना रहता था l इसलिए आज इलेक्ट्रिक विभाग, रेल विभाग और नगर निगम के अधिकारियो के साथ यंहा का निरिक्षण किया गया, ताकि यंहा की समस्याओ को जल्द निपटारा किया जा सके l आशा करता हूँ जल्द ही हमलोग इस समस्या का समाधान कर लेंगे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment