जिला शासक के निर्देश पर शुक्रवार सुबह उपभोक्ता मामला के अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, क़ृषि विपणन अधिकारी और विधिक माप विज्ञान संस्थान के अधिकारीयों ने संयुक्त रूप से आसनसोल बाजार में छपामारी की l सब्जी, मछली बाजार का निरिक्षण किया l इनलोगो ने फ़ूड लाइसेंस, बिक्री के लिए रखें समाग्री कितना हाईजेनिक है, माप के तराजू सही है या नहीं, ग्राहकों को केसमेमो दिया जाता है या नहीं? इन सभी विषयो की जांच की l ये जांच टीम के साथ आसनसोल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव संभुनाथ झा भी थे l जाँच अधिकारियो के आने से बाजार में ह्ड़कंप मच गई l टीम ने कई होटल का भी निरिक्षण किया l यंहा खाने के सामन ताज़ा दिया जाता हेब्या नहीं और किस तरह के सामान यूज कर रहें जैसे कई विषयो की जाँच की गई l दुकानदारों से बात करने और निरिक्षण करने के बाद अधिकारियो ने कहा प्रायः यंहा सभी तजिक है कुछेक के कागजात सही नहीं थे और कुछ गलतियां पकड़ी गई जिन्हे निर्देश देकर छोड़ दिया गया l