City Today News

monika, grorius, rishi

मारवाड़ी समाज द्वारा किया गया माता शीतला की पूजा अर्चना

कुल्टी, बराकर तथा नियामतपुर के मारवाड़ी समाज द्वारा सोमवार को शितला माता की पूजा-पाठ की गई। इस त्योहार को मारवाड़ी समाज बासड़ा भी कहते हैं। आज के दिन घर में चुल्हा नहीं धरता हैं। घर की महिलाए शीतला माता की कथा सुनने के बाद घर में बनाये बाजरा के आट्टा तथा दही की रबड़ी मिलाकर बनाया जाता हैं। गोटा बाजरा का प्रसाद एंव कच्ची हल्दी पिसकर उसका लेप से माता का तिलक किया जाता हैं और अन्य कई प्रकार के पकवान बनाये जाते है। जो शितला माता को चढ़ाने के बाद कुम्हारिन को दिया जाता हैं। माता को जल चढ़ाया जाता हैं। जिसको लेकर बराकर के हाट तल्ला स्थित शीतला माता के मंदिर में तथा कुल्टी श्रीपुर मोड़ स्थित शितला माता मंदिर में श्रद्धालुओ की अपार भीड़ देखि गई ।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment