City Today News

जरुरी जाँच और इलाज के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने घर पंहुची, डॉक्टरो कि निगरानी में चलेगा इलाज

IMG 20240315 102011

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है l वह फिलहाल सिर पर लगी चोट की वजह से ऑब्जर्वेशन में रहने वाली हैं l राज्य सरकार के जरिए संचालित एसएसकेएम अस्पताल के डायरेक्टर डॉ मणिमोय बंद्योपाध्याय ने इसकी जानकारी दी l मुख्यमंत्री बनर्जी को घर पर गिरने की वजह से उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई थी l उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुछ टांके लगाए और उनका इलाज किया. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ मणिमोय बंद्योपाध्याय ने गुरुवार (14 मार्च) रात मीडिया से बात करते हुए बताया कि चोट का इलाज होने के बाद ममता बनर्जी को डिस्चार्ज कर दिया गया l उन्होंने बताया कि सीएम को पीछे से धक्का लगा था, जिसकी वजह से वह अपने घर में गिर गईं l इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया l धक्का कैसे लगा इसकी जाँच कि जाएगी l अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि डॉक्टर्स ने उनके माथे पर तीन टांके लगाए और एक टांका उनकी नाक पर लगाया गया, जहां से खून बह रहा था l डॉ मणिमोय बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को लेकर शाम लगभग 7.30 बजे हमें जानकारी मिली कि वह अपने घर में पीछे से धक्का लगने की वजह से गिर गई हैं l उनके सिर पर चोट आई थी और उनका माथा और नाक कट गया था, जिसकी वजह से काफी खून बह रहा था l ‘ उन्होंने बताया, ‘अस्पताल के एचओडी न्यूरोसर्जरी, एचओडी मेडिसिन और कार्डियोलॉजिस्ट ने उनकी जांच की l उनकी हालत गंभीर थी, इसलिए उनकी स्थिति को स्थिर करना पड़ा.’
अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया, ‘सीएम के माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांके लगाए गए और जरूरी ड्रेसिंग की गई है l ईसीजी, सीटी स्कैन जैसी जरूरी जांच भी की गई है l इस संबंध में डॉक्टरों ने अपनी राय भी बता दी है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें अस्पताल में निगरानी में रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने घर पर रहना ज्यादा बेहतर समझा l सीएम की निगरानी जारी रहेगी और डॉक्टरों की टीम की सलाह के मुताबिक इलाज चलेगा l कल फिर से उनकी जांच होगी और उसके मुताबिक आगे इलाज पर फैसला किया जाएगा.’
दरअसल, ममता बनर्जी के परिवार ने बताया कि मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कालीघाट स्थित अपने घर पहुंचीं l यहां पर गिर गईं l टीएमसी ने ममता की तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को गंभीर चोट लगी है l कृपया उनके लिए प्रार्थना करें l सूत्रों ने बताया कि ममता के गिरने की खबर मिलते ही राष्ट्रीय महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी तुरंत घर पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment