अभी गर्मी की ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई और लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे। गुरुवार को ही वार्ड 27 के लोगों ने जलापूर्ति के लिए मेयर से गुहार लगाई थी। आज वार्ड 29 रेलपार रहमनिया स्कूल के पास के स्थानीय लोग मेयर से मिलने आसनसोल नगर निगम पंहुचे। इनमें बच्चे बुजुर्ग महिला और पुरुष सभी शामिल थे। इन लोगों ने मेयर से मुलाक़ात कर अपनी मांगें रखी, मेयर ने अश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान कर लिया जायेगा। मेयर से मिलने पंहुची एक महिला ने बताया कि विगत 29 वर्षो से जल का संकट है। बार बार बोलने के बावजूद कुछ भी नहीं हो रहा है। सिर्फ तारीख पे तारीख मिल रही है l
हमें तारीख नहीं काम चाहिए। बच्चों का फाइनल एग्जाम है। रमजान का पवित्र महीना चल रहा है ।हमसब रोजा रखे हुए हैं और हमें पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। एक तरफ जहां आसनसोल नगर निगम की ओर से लगातार दावा किया जाता रहा है कि नगर निगम अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों में पानी की समस्या को निपटा लिया गया है, वहीं पानी को लेकर अभी से ही जिस तरह लोगों की मांगे शुरू हो गई हैं, कि पता नहीं गर्मी बढ़ने पर क्या होगा। अमृत योजना के तहत करोड़ों रूपये खर्च के बावजूद आसनसोल शहर के महत्वपूर्ण हिस्सों में पानी की किल्लत की ख़बरें आ रही हैं तो आस पास के ग्रामीण इलाकों का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं l वैसे आसनसोल नगर निगम अपनी पूरी कोशिश में लगा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही कि आनेवाली गर्मी में पानी की ज्यादा समस्या नहीं होगी l