बीरभूम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अवैध बालू तस्करी पर कड़ा रुख अपनाते हुए बीरभूम के SP का तबादला कर दिया है। इससे पहले उन्होंने प्रशासनिक बैठक में जिला प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताई थी।
ममता बनर्जी का सख्त संदेश
पिछले हफ्ते एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक में ममता बनर्जी ने बीरभूम में बड़े पैमाने पर चल रही अवैध बालू तस्करी पर चिंता जताई थी। उन्होंने जिलाधिकारी के कामकाज को लेकर असंतोष जाहिर किया था और सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे।
SP का तबादला, नया अफसर तैनात!
आज, अचानक बीरभूम के SP का तबादला कर दिया गया। उन्हें राज्य पुलिस के ट्रैफिक विभाग का SP नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पूर्व बर्दवान के SP अमनदीप को बीरभूम की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सीआईडी के एसएस सायक दास को पूर्व बर्धमान का नया SP नियुक्त किया गया है।
DM की छापेमारी, बालू तस्करों में हड़कंप!
ममता बनर्जी के निर्देश के बाद बीरभूम प्रशासन तेजी से हरकत में आ गया। जिलाधिकारी बिधान रॉय ने कल देर रात नानूर के कई अवैध बालू घाटों पर छापेमारी की। इस दौरान बालू से लदे कई वाहन जब्त किए गए। छापेमारी के कुछ ही घंटों बाद SP का तबादला कर दिया गया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बीरभूम में बालू माफियाओं पर कसेगा शिकंजा?
विशेषज्ञों का मानना है कि बीरभूम में अवैध बालू तस्करी एक संगठित अपराध बन चुका है, जिसे खत्म करने के लिए बड़े प्रशासनिक बदलाव किए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि नए SP अमनदीप बालू माफियाओं पर क्या एक्शन लेते हैं।