आसनसोल के क्रिसमस आकर्षणों में से एक है। आसनसोल के शताब्दी पार्क में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। बाहर से खाना लाकर पिकनिक का आयोजन किया जाता हैं। इस दिन पर्यटन केंद्र मैथन में आमतौर पर भीड़ रहती हैं l यंहा दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग बस, मिनी बस, कार से पिकनिक मनाने आये हुए हैं l
बहुत से लोग नौकायान का आनंद लेते हैं। यहां डीजे और प्लास्टिक का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। पुलिस, स्वयंसेवकों और पंचायत कार्यकर्ताओं ने पूरे दिन भीड़ को संभालने का कार्य कर रहे हैं। मैथन बंगाल-झारखण्ड के बॉर्डर लाइन में स्थित हैं l यंहा बंगाल और झारखण्ड के कोने कोने से पर्यटक आते हैं l कोलकाता से आई वर्षा ने कहा की यंहा पहली बार आई हैं l अपने परिवार के साथ क्रिसमस का आनंद उठाने आई हैं l
फिलहाल नौका बिहार का आनंद उठाई हु, बहुत अच्छा लगा l मैथन वर्षो से पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र रहा हैं दिसंबर जनवरी के महीना में लगातार पिकनीक करने लीग यंहा पंहुचते रहते हैं l