सुदेशना घटक के नेतृत्व महिला उदयोग के बैनर तले बर्नपुर चेसायर होम के बच्चों के साथ मनाया गया क्रिसमस डे

पश्चिम बर्दवान आसनसोल के बर्नपुर चेसायर होम में एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा दिव्यांगों के मनोरंजन के लिए बुधवार को उत्सवी माहौल में क्रिसमस डे का उत्सव मनाया गया। जिसका नेतृत्व सुदेशना घटक और कई अन्य महिलाओं ने किया l उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी वे दिव्यांगों के साथ क्रिसमस की खुशियां मनाने चेसायर होम आये हैं l यंहा विकलांग बच्चो के साथ ऐसे खुशी मना कर सभी को जो ख़ुशी मिलती हैं वो कंही नहीं प्राप्त होता हैं l इस उत्सव का बच्चो ने खूब आनन्द उठाया l

ghanty

Leave a comment