आसनसोल: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी और धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद ने मां घाघर बुढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सोशल मीडिया पर एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चल रहे महाकुंभ स्नान के लिए जिले के हजारों श्रद्धालुओं को प्रयागराज संगम में स्नान कराने की विशेष योजना बनाई जा रही है।
26 फरवरी को विशेष बस यात्रा और यज्ञ का आयोजन

कृष्णा प्रसाद ने घोषणा की कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों से दो-दो बसें रवाना की जाएंगी। श्रद्धालुओं को सुरक्षा के साथ ले जाने और वापस लाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस यात्रा का शुभारंभ मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर से होगा, जहां 251 कुंडलीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस महायज्ञ को शिल्पांचल के 51 पुरोहित संपन्न कराएंगे।

प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन की मांग
कृष्णा प्रसाद ने बताया कि उन्होंने डीआरएम, पूर्व रेलवे के जीएम, रेलवे के चेयरमैन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री से आग्रह किया है कि आसनसोल से प्रयागराज तक एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाए। अगर ट्रेन नहीं मिली तो सड़क मार्ग से श्रद्धालुओं को अमृत स्नान के लिए ले जाया जाएगा।

तैयारी के लिए विशेष बैठक का आयोजन
4 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे कल्ला बाईपास स्थित उनकी आवासीय भूमि पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में बराकर से दुर्गापुर तक के लोगों को बुलाया गया है। बैठक में महाकुंभ यात्रा की तैयारी और आयोजन पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद पत्रकारों को भी संबोधित किया जाएगा।
महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह
कृष्णा प्रसाद ने बताया कि गंगा, जमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान के लिए हजारों लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं। अब तक स्नान कर चुके लोग अद्भुत अनुभव साझा कर रहे हैं। उन्होंने जिलेवासियों से इस महा पुण्य कार्य में भाग लेने की अपील की।