आसनसोल जी टी रोड स्थित महाबीर मंदिर की और से छठवर्तियों के बीच पूजा समाग्री वितरण किया गया l महाबीर मंदिर कमिटी की और से लगभग 250 लोगों के बी ह छठ समाग्री वितरित किया गया l इस मौक़े पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मंदिर के कर्ताधर्ता अरुण शर्मा, साउथ थाना प्रभारी कौसिक कुंडू, सिटी टुडे न्यूज़ के संपादक सतीश चंद्र आदि उपस्थित थे l अरुण शर्मा ने कहा की महाबीर मंदिर कमिटी की तरफ से प्रति वर्ष पूजा समाग्री वितरित की जाती है l उन्होंने स्वर कोकिला सारदा सिन्हा की निधन पर दुःख व्यक्त किया l चैयरमेन अमरनाथ चाटर्जी ने मंदिर कमिटी का धन्यवाद करते हुए कहा की प्रति वर्ष यंहा पूजा समाग्री वितरण किया जाता है l साथ ही उन्होंने सभी छठवर्तियों से अनुरोध किया की सभी आसनसोल वासियो के लिए दुवा करें सब की मंगल कामना करें l