City Today News

लोकसभा चुनाव 2024 के तारीख की कल हो सकती है घोषणा, जारी होगा चुनावी शिड्यूल

IMG 20240315 WA0055

लोकसभा 2024 के चुनाव की घोषणा कल 3 बजे के लगभग किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी वक़्त चुनाव आयोग आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करेगा l इसी को लेकर शुक्रवार सुबह चुनाव आयुक्तों की एक बैठक की गई l चुनाव शांतिपूर्ण कैसे कराया जायेगा, कहां कितना फोर्स लगेगा, चुनाव कितने चरणों में किया जायेगा, किन राज्यों में पहले और किन राज्यों में बाद में चुनाव किया जायेगा इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान दो नये चुनाव आयुक्त भी उपस्थित थे। उन्हें भी चुनावी प्रिक्रिया की जानकारी दी गई l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment