City Today News

monika, grorius, rishi

रेल लाइन में फंसने से युवक का दोनों पैर कटा, मौत।

IMG 20240315 133217

शुक्रवार सुबह कन्यापुर तेतुलिया के पास रेल लाइन में एक युवक के दोनों पैर कट गए। युवक का नाम रवि शंकर उपाध्याय बताया जा रहा है। ख़बर पा कर स्थानीय लोग पहुंचे और रेलवे सुरक्षा अधिकारियों को ख़बर दी। मोके पर आर पी एफ पहुंची और युवक का बचाव कर आसनसोल जिला अस्पताल पंहुचाया। स्थानीय लोगों की मानें तो युवक की मृत्यु हो चुकी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। युवक कैसे रेल लाइन में आया, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। युवक ने खुदखुशी की है या किसी ने धक्का दे दिया है या किसी कारणवस लाइन क्रॉस करते वक़्त पैर लाइन में फंस गया। फिलहाल इसकी जांच होने के बाद ही सही कारण का पता चलेगा।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment