शनिवार को कुल्टी के विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार ने कुल्टी स्टेशन सहित रेल क्रॉसिंग का निरिक्षण किया l कुल्टी वाशियों का बहुत वर्षो से एक मांग थी कि कुल्टी रेल क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाया जायेगा ताकि लोगों को जाम से छुटकारा मिले l रेल क्रॉसिंग के पास जाम से आम जनता अक्सर परेशानी का सामना करते थे l डॉक्टर अजय पोद्दार ने कहा कि आज खुशी का दिन है वर्षो से ओवर ब्रिज कि मांग आज लगभग मिलने के कगार पर है l डीपीआर तक मामला पंहुच गया है l नक्शा पास हो गया है बस कुछ ही दिनों में फण्ड सेंशन हो जायेगा तो कार्य भी शुरू हो जायेंगे l रेल क्रॉसिंग कि जगह ओवर ब्रिज बनाने कि ख़बर से कुल्टी वाशियों में खुशी देखि गई l

