कुल्टी क्रॉसिंग में जाम से मिलेगी राहत, जल्द बनेगा ओवर ब्रिज

unitel
single balaji

शनिवार को कुल्टी के विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार ने कुल्टी स्टेशन सहित रेल क्रॉसिंग का निरिक्षण किया l कुल्टी वाशियों का बहुत वर्षो से एक मांग थी कि कुल्टी रेल क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाया जायेगा ताकि लोगों को जाम से छुटकारा मिले l रेल क्रॉसिंग के पास जाम से आम जनता अक्सर परेशानी का सामना करते थे l डॉक्टर अजय पोद्दार ने कहा कि आज खुशी का दिन है वर्षो से ओवर ब्रिज कि मांग आज लगभग मिलने के कगार पर है l डीपीआर तक मामला पंहुच गया है l नक्शा पास हो गया है बस कुछ ही दिनों में फण्ड सेंशन हो जायेगा तो कार्य भी शुरू हो जायेंगे l रेल क्रॉसिंग कि जगह ओवर ब्रिज बनाने कि ख़बर से कुल्टी वाशियों में खुशी देखि गई l

ghanty

Leave a comment