कुल्टी मंडल एक के द्वारा संदेशखाली घटना के विरोध में बराकर बेगुनिया मोड़ के समीप एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार और भाजपा आसनसोल जिला के अध्यक्ष बप्पा चटर्जी उपस्थित थे। इस मौके पर 4 वार्ड के विभिन्न दलों के लगभग 200 समर्थकों ने भाजपा में योगदान दिया। डॉक्टर अजय पोद्दार और जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने उन लोगों को हाथ में भाजपा का झंडा थमा कर भाजपा का सदस्य बनाया। इस दौरान विधायक डॉक्टर अजय कुमार पोद्दार ने संदेशखाली घटना को लेकर टीएमसी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि टीएमसी के सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। ऐसे अपराधियों को तृणमूल कांग्रेस मदद कर रही है। जिसका प्रमाण शेख शाहजहां के मामले में दिखा। टीएमसी अभी भी शेख शाहजहां को बचना चाह रही है। लेकिन भाजपा इसका पुरजोर विरोध करती है। संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं, आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए भाजपा उनके साथ खड़ी है।