
तृणमूल कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन से अपनी नाता तोड़ते हुए पश्चिम बंगाल के कुल 42 लोकसभा केदो पर अपने उम्मीदवारों की नाम की घोषणा कर दी है। इस सूची में सात निवर्तमान सांसदों को टिकट नहीं दी गई है। जिसमें नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती, अपारूपा पोद्दार, सुनिल मंडल का नाम शामिल है। हालांकि 2019 के अपेक्षा 2024 में टीएमसी के महिला उम्मीदवारों की संख्या घटी है। 2019 में टीएमसी ने लोकसभा चुनाव में 17 महिलाओं को मैदान में उतारा था।लेकिन इस बार 12 महिलाओं को ही टीएमसी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इसके पहले अभिषेक बनर्जी ने कहा था की वे लोग 21 लोकसभा केंद्रों पर महिला उम्मीदवार उतारने के बात सोच रहे हैं। लेकिन धरातल पर अगले बार के वनस्पति भी कम महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसमें नुसरत जहां को बसीरहाट से टिकट काटकर उनके जगह पर डॉक्टर नुरुल इस्लाम को टिकट दिया गया है। वही आरामबाग से अपरूप पोद्दार को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। जबकि मिमी चक्रवर्ती ने पहले ही मुख्यमंत्री से मिलकर संसद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुकी थी। हालांकि बर्दवान दुर्गापुर लोक सभा सीट से सुनील कुमार मंडल का टिकट काटकर डॉक्टर शर्मिला सरकार को टिकट दिया गया है। वहीं पार्टी ने सयानी घोष को जादवपुर से मैदान में उतारा है। जबकि हुगली से रचना बनर्जी को टिकट मिला है। यहां भाजपा की संसद लॉकेट चटर्जी से उनका सामना होगा। दोनों ही बांग्ला फिल्म के अभिनेत्री हैं।यह मुकाबला काफी दिलचस्प होगा