City Today News

monika, grorius, rishi

बिजली की तार को भूमिोगत करने के कार्य को स्थानीय लोगों ने रोका, खुदाई के कारण पानी के पाइप का हो रहा नुकसान

IMG 20240311 WA0003

शहर में बिजली की तार बीते कई महीनों से भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है l जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में सड़को के किनारे बड़े बड़े गड्डे होने से लोगों को अवागमन में परेशानी होती थी l दुर्गा पूजा के समय सड़को का हॉल बेहाल था l ये कार्य अब कई जगहों पर चल रहा। जिससे स्थानीय लोगों को इसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l जिसे क्षुब्ध होकर सोमवार की सुबह आसनसोल एस बी गोराई रोड, रामसहायर मैदान, भाटा रोड के विपरीत में इस कार्य को स्थानियों ने रोक कर अपना बिरोध जताया l लोगों का कहना है जँहा गड्डा खोदा गया है। वंहा से उनलोगों का पिने के पानी का पाइप गया है l इस तरह इलेक्ट्रिक वायर ले जाने से उनलोगों को कोई परेशानी नहीं लेकिन इसके कारण जो पानी के पाइप बार बार फटने-टूटने और उसके बाद रिपेयरिंग कि जो समस्या आ रही ।

IMG 20240311 WA0002

उससे उनलोगों के ऊपर जल संकट गहरा जा रहा l इस जगह से लगभग 50 घरों में पानी कि सप्लाई होती है l ऐसे हमलोगो को सही समाधन चाहिए अन्यथया बिजली का तार यँहा से जाने नहीं देंगे l हलाकि कार्य कर रहे ठेकादारों ने आश्वासन दिया है और कार्य करने का रास्ता भी समझाया है। जिससे इलेक्ट्रिक तार भी अंडर ग्राउंड हो जायेगा और पानी के पाइप को भी नुकसान नहीं होगा। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है आश्वासन के बाद भी कार्य वैसे ही हो रहे है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment