कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पर वामपंथी संगठनों द्वारा किए गए हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। इसी क्रम में आसनसोल के काजी नजरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी में भी सोमवार को विरोध दर्ज किया गया।
इस प्रदर्शन में तृणमूल छात्र परिषद, सर बांग्ला तृणमूल शिक्षक संगठन समेत कई अन्य संगठनों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने रैली (मिछिल) निकाली और सभा आयोजित कर इस हमले की कड़ी निंदा की।
प्रदर्शनकारियों ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री पर हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र पर हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन से साफ है कि इस घटना को लेकर राज्यभर में आक्रोश है और आने वाले दिनों में इसके खिलाफ आंदोलन और तेज हो सकता है।