City Today News

monika, grorius, rishi

काजी नजरूल इस्लाम की जयंती के अवसर पर याद किये गए बिद्रोही कवि

IMG 20240525 120713

आसनसोल में काजी नजरूल इस्लाम की जयंती के अवसर पर चुरुलिया के औद्योगिक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गयी l प्रभात फेरी में काजी नजरूल इस्लाम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देबाशीष बंदोपाध्याय सहित विशिष्ट अतिथि शामिल हुए l सुबह की नमाज के बाद काजी नजरूल इस्लाम के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, काजी नजरूल इस्लाम और प्रोमिला काजी की कब्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई l

IMG 20240525 120746

डॉ. देबाशीष बंदोपाध्याय ने कहा कि काजी नजरूल इस्लाम की जयंती के अवसर पर उनके जन्म स्थान चुरुलिया में 44वें मेले का आयोजन किया गया है l चुरुलिया के मुख्य मंच पर नजरुल की कविताओं और गीतों की प्रस्तुति की जायेगी l कार्यक्रम में बांग्लादेश सहित विभिन्न स्थानों से छह कलाकार प्रस्तुति देंगे। रविवार को जिलाधिकारी के साथ आसनसोल रामकृष्ण मिशन के महाराज समारोह में शामिल होंगे l डॉ. बंदोपाध्याय ने कहा कि काजी नजरूल इस्लाम विश्व प्रसिद्ध कवि थे l देश की आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

IMG 20240525 120811


वंही आसनसोल नगर निगम की ओर से भी काजी नजरुल इस्लाम की जयंती धूम धाम से मनाई गई l इसदिन आसनसोल जी टी रोड स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा ऒर माल्यदान कर उन्हें याद किया गया l यँहा इस मौक़े पर नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एम आई सी गुरुदास चटर्जी, साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, बबिता दास सहित कई लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment