City Today News

monika, grorius, rishi

बंगाल के 8 लोकसभा में मतदान, लोगों में उत्साह, मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़

IMG 20240525 115539

शनिवार को छठे दौर का मतदान सुबह से ही शुरू हो गया है । इस दिन देशभर की कुल 57 सीटों पर वोटिंग है। इनमें पश्चिम बंगाल की आठ सीटें भी शामिल हैं l वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक चलेगी l
इस दिन जिन 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की 6, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 4, दिल्ली की 7, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 8 और हरियाणा की 10 सीटें शामिल हैं।
बंगाल की सीटें हैं पुरुलिया, बांकुड़ा, बिष्णुपुर, तमलुक, घाटल, कांथी, झाड़ग्राम और मेदिनीपुर। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, इन आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 45 लाख से ज्यादा है l छठे चरण में बंगाल की आठ सीटों पर अलग-अलग पार्टियों के कुल 79 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं l कुल 15,600 बूथ हैं l इनमें 2,678 बूथों को आयोग ने संवेदनशील चिन्हित किया है l

IMG 20240525 115609


इस चुनाव में राज्य में केंद्रीय बलों की कुल 919 कंपनियां तैनात की गई हैं। राज्य पुलिस के 29,468 जवान भी रहेंगे l
गौरतलब है कि 19 अप्रैल को 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों का मतदान शुरू हुआ था l पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हो चूका है l 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान 89 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था । 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान हुआ था l पिछले सोमवार, 13 मई को 96 निर्वाचन क्षेत्रों में चौथे दौर का मतदान हुआ । अगले सोमवार, 20 मई को 49 निर्वाचन क्षेत्रों में पांचवें दौर का मतदान हुआ है। लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण एक जून को होगा l वोटों की गिनती 4 जून को होगी l सुबह के छिटपुट घटनाओ को छोड़ दे तो चुनाव शांतिपूर्ण हो रहा है l हालांकि बहुत जगह से बूथ एजेंट को बैठने नहीं देने की ख़बर पाई जा रही है तो एक जगह से एजेंट के अपहरण की भी ख़बर पाई जा रही है l

IMG 20240525 115523

फिलहाल बांकूड़ा में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है l छठे चरण का मतदान शुरू होने से पहले बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र के गोपालगंज प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं की लम्बी भीड़ देखी गयी l लोकसभा चुनाव में बांकुड़ा लोकसभा के पुरुलिया विधानसभा के 194 बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया है, जहां मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है l वंही भाजपा प्रत्याशी भी अपने बूथ का नीरक्षण करते देखें गये l

IMG 20240525 WA0037

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा की चुनाव फिलहाल शांतिपूर्ण हो रहा है l और लोगों में उत्साह दिख रहा है l इसबार बांकूड़ा से भारी मतों से जितने को लेकर वे अस्वस्त है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment