जामुरिया के प्राचीन कैलाश मंदिर में कृष्णा प्रसाद का भव्य सम्मान! सनातनी झंडा बुलंद करने की सराहना

जामुरिया (आसनसोल): पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्र स्थित प्राचीन कैलाश मंदिर में पहुंचे विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद का मंदिर कमेटी द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मंदिर समिति ने प्रयागराज महाकुंभ में ऐतिहासिक सनातनी झंडा बुलंद करने के उनके प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

ashirbad foundation

🔱 2000 सनातनी श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्नान का सौभाग्य!

कृष्णा प्रसाद ने 144 वर्षों बाद आयोजित ऐतिहासिक महाकुंभ में शिल्पांचल के 2000 श्रद्धालुओं को अमृत स्नान कराने का जो संकल्प लिया, उसे लेकर कमेटी के सदस्यों ने उन्हें सनातन धर्म का गौरव बताया

IMG 20250301 WA0009 768x432 1

🕉️ अखंड हरि नाम संकीर्तन और भव्य भंडारे का आयोजन!

मंदिर समिति ने 24 घंटे के अखंड हरि नाम संकीर्तन और उसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान कृष्णा प्रसाद ने सभी श्रद्धालुओं और समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

abs academy of nursing

🏛️ कैलाश पुरी मंदिर का भव्य सुंदरीकरण होगा!

IMG 20250301 WA0001 768x432 1

कृष्णा प्रसाद ने प्राचीन कैलाश पुरी मंदिर के सौंदर्यीकरण की आवश्यकता जताते हुए इसे रंग-रोगन कर भव्य रूप देने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नए धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज में आध्यात्मिकता और सकारात्मकता का संदेश पहुंचेगा।

⚡ धर्म और संस्कृति के उत्थान के लिए बड़ा संकल्प!

कृष्णा प्रसाद ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि सनातनी ध्वज को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर व्यक्ति का योगदान आवश्यक है

ghanty

Leave a comment