City Today News

BIG BREAKING : जस्टिस गाँगुली का बड़ा एलान, जल्द देंगे अपने पद से इस्तीफा

FuoRJgIaAAAq3m

कोलकाता: लोकसभा चुनाव सामने है l उससे पहले एक चौंका देने वाली ख़बर आ रही है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का बड़ा फैसला सामने आया l कलकत्ता हाई कोर्ट के जजों ने भर्ती भ्रष्टाचार के मामलों में एक के बाद एक अहम फैसले सुनाए हैं। उन्होंने केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीबीआई) को मामले की जांच करने का भी आदेश दिया। अब ख़बर आ रही हैं कि वह जज पद से इस्तीफा देने वाले हैं l वह मंगलवार को इस्तीफा देंगे l उन्होंने ये भी कहा कि इसके बाद वो एक बड़ा ऐलान करेंगे l

IMG 20240228 WA0163 20


जस्टिस गंगोपाध्याय ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में यह घोषणा की l चैनल के प्रतिनिधि को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने अपना मुंह खोला. कहा, “यह मेरी जिंदगी का अहम फैसला है। मैं जल्द ही जज के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं मंगलवार को इस्तीफा दूंगा। मैं इस फैसले की विस्तृत वजहें बाद में बताऊंगा।

IMG 20240228 WA0116 17

मैं आज सिर्फ इतना ही कहूंगा कि अदालत में कम समय रहता हूं, मेरा दिल कहता है कि यहां का समय खत्म हो गया है। अब शायद मुझे किसी बड़े क्षेत्र में जाना होगा, लोगों के पास। मैं एक बड़े क्षेत्र में जाना चाहता हूं, क्योंकि अदालत में जो लोग आते हैं, वे वही होते हैं जो मुकदमा करना चाहते हैं।

IMG 20240228 WA0139 17

उसके बाहर भी कई लोग हैं। मुझे लगता है कि न्यायिक प्रणाली में, अदालत नामक संस्था, जहां मैंने छह साल तक न्यायाधीश के रूप में काम किया, वहां मेरा काम पूरा हो गया है। यहां करने के लिए कुछ भी नया नहीं है। ” अब मुझे उन लोगों से जुड़ना होगा जो अदालत तक नहीं जा पाते l इस फैसले के बाद कई लोगों को जहां निराशा हुई होगी वहीं अधिकांश लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि जस्टिस गाँगुली का अगला कदम क्या होगा l

City Today News

ghanty

Leave a comment