• nagaland state lotteries dear

दुर्गापुर के कांकसा में आदिवासी जय जोहार मेला का उद्धघाटन

IMG 20240303 162924

दुर्गापुर कांकसा: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से कांकसा के रघुनाथपुर में आयोजित आदिवासी जय जोहार मेला का उद्घाटन पंचायत व ग्राम विकास विभाग के कार्यवाहक मंत्री प्रदीप मजूमदार ने किया l कार्यक्रम की शुरुआत रविवार सुबह 11 बजे हुई l

IMG 20240228 WA0116 18

राज्य के मंत्री प्रदीप मजुमदार के अलावा पश्चिम बर्दवान जिले के उपायुक्त, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट, कांकसा बीडीओ पर्णा डे, उपस्थित थे। पश्चिम बर्दवान जिले के जिला परिषद सदस्य समीर विश्वास, कांकसा पंचायत समिति के अध्यक्ष भवानी भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष जयजीत मंडल, दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष सुभाष मंडल, दोनों बर्दवान जिलों (पूर्व और पश्चिम) के केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

IMG 20240228 WA0163 21


पश्चिम बंगाल आदिवासी विकास विभाग की पहल पर और कांकसा ब्लॉक प्रशासन के प्रबंधन के तहत, जय जोहार मेला में कांकसा ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों से आदिवासी समुदाय के युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम 5 मार्च तक चलेगा l

IMG 20240303 162952

इस दिन राज्य मंत्री ने कार्यक्रम मंच से आदिवासी समुदाय के छात्र-छात्राओं को सबुज साथी परियोजना के अंतर्गत साइकिल समेत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया ।

ghanty

Leave a comment