
आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और पांडबेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी गुरुवार सुबह नैहाटी के बोडो मां के मंदिर पहुंचे l गुरुवार की सुबह वह अकेले नैहाटी के बोड़ो मां मंदिर में पूजा करने आये थे l उन्होंने मां के सामने खड़े होकर शांति के लिए प्रार्थना की l यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल के तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में दावा किया कि वह आसनसोल के लोगों को नहीं जानते हैं l पिछले ढाई साल में उन्हें आसनसोल अस्पताल के अधीक्षक, कॉलेज के प्रिंसिपल या वहां के तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्षों का नाम तक नहीं पता है l अब आसनसोल की जनता तय करेगी कि जीत किसकी होगी l

बैरकपुर के तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक पर जितेंद्र तिवारी ने टिप्पणी की। लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई भी उम्मीदवार हो सकता है। वहीं अर्जुन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि अर्जुन सिंह भाजपा में थे तो उनपर जोर दबाब बनाया गया, जिस कारण उन्हें मजबूरन तृणमूल में शामिल होना पड़ा था। लेकिन अर्जुन सिंह का दिल बीजेपी के साथ था और है l दूसरी ओर उनसे आसनसोल से भाजपा प्रत्याशी होने की बात पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे नहीं पता है, आपको पता चले तो मुझे जानकारी जरूर दीजियेगा l