City Today News

monika, grorius, rishi

ब्रेकिंग न्यूज़ : जामताड़ा जिले की मिहिजाम से मिल रही है बड़ी खबर

IMG 20240610 142601

जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकरनगर मोहल्ला के नीचे पाड़ा में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति की गोलीमार की हत्या कर दिया गया । यह घटना क्षेत्र मे आग की तरफ फैल गई तों मौक़े पर लोगों कि भीड़ लग गई l घटना कैसे घटी है इसका फिलहाल सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है l घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित जामताड़ा जिले के बेरिया पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर तफ्तीस शु कर डी है, साथ ही साथ फॉरेंसिक जांच टीम भी पहुंची है l जो की ब्लू का सैंपल लेकर गई है l मिल रही जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मृतक को तीन गोली मारा है l जिसमें दो गोली कनपटी एवं एक गोली सीने में लगी है, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पड़ी हो गई है l मृतक कि पहचान नन्दलाल यादव के रूप मे हुआ है l घटना बीती रात की है।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment