City Today News

इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने से दहशत, सहमे यात्री

IMG 20240317 083401

हावड़ा से मालदा जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया l बताया जाता है कि शनिवार की शाम खगड़ा स्टेशन और अजीमगंज स्टेशन के बीच दाहापाड़ा स्टेशन पर हावड़ा मालदा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक आग लगने से दहशत फैल गयी l शनिवार की शाम इस घटना से यात्री काफी घबरा गये l चलती ट्रेन से अचानक धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। बाद में जब ट्रेन के यात्रियों ने मामले की जानकारी ट्रेन के गार्ड और टीटी को दी तो ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया l यात्री ट्रेन से उतर गए l ट्रेन के धुएं के कारणों की जांच की गई ।

IMG 20240317 083424


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एसी कोच के पीछे के पहिए जाम होने के कारण ट्रेन के कोच से धुआं निकलता देखा जा सकता है। तभी ट्रेन रोक दी गई l हालांकि बाद में ट्रेन दोबारा मालदा के लिए रवाना हो गई l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment