हावड़ा से मालदा जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया l बताया जाता है कि शनिवार की शाम खगड़ा स्टेशन और अजीमगंज स्टेशन के बीच दाहापाड़ा स्टेशन पर हावड़ा मालदा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक आग लगने से दहशत फैल गयी l शनिवार की शाम इस घटना से यात्री काफी घबरा गये l चलती ट्रेन से अचानक धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। बाद में जब ट्रेन के यात्रियों ने मामले की जानकारी ट्रेन के गार्ड और टीटी को दी तो ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया l यात्री ट्रेन से उतर गए l ट्रेन के धुएं के कारणों की जांच की गई ।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एसी कोच के पीछे के पहिए जाम होने के कारण ट्रेन के कोच से धुआं निकलता देखा जा सकता है। तभी ट्रेन रोक दी गई l हालांकि बाद में ट्रेन दोबारा मालदा के लिए रवाना हो गई l