City Today News

monika, grorius, rishi

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार, जाने कब क्या होगा?

DM5

चुनाव आयोग की घोषणा करते ही जिला प्रशासन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी इस बार भी शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी है। चुनाव से संबंधित सभी सेलों को सक्रिय कर दिया गया है। 24 घंटे का कंट्रोल रूम डीएम कार्यालय में शुरू कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम पोन्नाबलम एस ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आसनसोल लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।18 अप्रैल को इसकी अधिसूचना जारी होगी। 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन जमा लिये जायेंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी। 29 को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। 13 मई को मतदान तथा 4 जून  को मतगणना होगी। जिले में 6 कंपनी केंद्रीय बल के जवान आए हैं करीब 200 बूथ संवेदनशील हैं।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment