• nagaland state lotteries dear

आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद (एडीडीए) ने अवैध होर्डिंग हटाने का काम शुरू कर दिया।

दुर्गापुर : पूरे दुर्गापुर शहर में विज्ञापनों की जमाखोरी धड़ल्ले से हो रही है l इस बीच ज्यादातर जगहों पर अवैध होर्डिंग लगी हुई हैं l इस बार आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद (ADDA) ने दुर्गापुर शहर में फैले अवैध होर्डिंग को तोड़ दिया है l आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद (ADDA) ने सिटी सेंटर, दुर्गापुर के डीवीसी चौराहे सहित कई स्थानों पर अवैध होर्डिंग को हटा दिया है और यह सफाई अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा l आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद के प्रभारी टाउन प्लानर सौरव खान ने कहा की प्रायः अवैध होर्डिंग को हर जगह से हटाया जायेगा l इनलोगो का वर्षो से बकाया हैं जो ये लोग चुकाते नहीं हैं इसलिए यह कार्यवाही किया जा रहा आने वाले दिनों में दुर्गापुर के सभी इलाको से ऐसे अवैध होर्डिंग हटाए जायेंगे l

ghanty

Leave a comment