आसनसोल माइंस बोर्ड ऑफ़ हेल्थ की वार्षिक बजट बैठक शुक्रवार को किया गया l तृणमूल जिला अध्यक्ष सह पाण्डेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चटर्जी और मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के नेतृत्व में यह बैठाक संपन्न हुआ l इस बैठक में जिलाशासक पोन्नाबलम एस, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, अप मेयर अभिजीत घटक सहित स्वास्थ अधिकारी l विधायक नरेंद्रनाथ ने कहा की बजट को लेकर बोर्ड बैठक थी l हमलोगो ने माइंस के खाली जमीन को कैसे कार्य में लगाया जायेगा इस पर चर्चा किया इसके अलावा हमारे जितने स्वास्थ केंद्रीय हैं उन्हें और उन्नत करने को लेकर भी चर्चा की इसके अलावा हमलोगो का प्लान हैं एक बड़ा अस्पताल खोलने का इसी बिषयो को लेकर हमलोगो ने चर्चा किया हैं l