City Today News

मरीज के मौत को लेकर परिजनों ने किया बेसरकारी हॉस्पिटल में जम कर हंगामा

IMG 20240303 223244

रविवार शाम आसनसोल रेलवे में टी टी ई पद पर कार्यरत मनोज कुमार राय को पेट दर्द के कारण एस बी गोराई रोड स्थित हिल व्यू नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया l परिजनों ने कहा कि डॉक्टर ने तुरंत ओप्रशन करने कि बात कही और शाम को ही अपेण्ड्रीक्स का ओप्रशन किया गया l किन्तु 3/4 घंटे के बाद मनोज राय को मृत करार दे दिया गया l परिजनों का आरोप हैं कि डॉक्टर कि लापरवाही के कारण मरीज कि जान गाई हैं l परिजनों ने डॉ एस एन झा कि गिरफ्तारी कि मांग करते हुए हॉस्पिटल में जम कर हंगामा किया l घटना कि ख़बर पा कर मोके पर पुलिस पंहुची l ख़बर लिखें जाने तक हंगामा जारी हैं l

City Today News

ghanty

Leave a comment