
पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर देश के मेट्रो इतिहास में नई मिसाल कायम की। पूरे देश में यह पहली बार है कि कोलकाता शहर में गंगा के नीचे मेट्रो का परिचालन शुरू होने जा रहा है l 24 अक्टूबर 1984 को इस शहर में पहली मेट्रो सेवा शुरू हुई थी। चालीस साल बाद कोलकाता शहर ने फिर से एक नया मुकाम बनाया l मेट्रो के उद्घाटन के बाद नरेन्द्र मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ मेट्रो का दौरा किया l

एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन से कई मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों के साथ मेट्रो पर सवार होकर दौरे पर निकले। रास्ते में उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत भी की। उन्होंने मेट्रो अधिकारियों से भी बातचीत की l