City Today News

monika, grorius, rishi

आसनसोल कोर्ट हड़ताल में हस्तक्षेप करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समाजिक कार्यकर्ता एफ के ने ट्वीट किया

IMG 20240403 WA0040

सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायी फ़िरोज़ खान FK ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ऑफिसियली ट्वीट कर के अनुरोध किये है की वह आसनसोल कोर्ट में जो लगभग एक महीना से स्ट्राइक चल रहा है उस पर वह हस्तक्षेप करें और मैटर को पूरा समझते हुए इस का हल निकाले ताकि जुड़िशल सिस्टम भी सुचारु रूप से कार्य करें और आम नागरिक को परेशानी ना हो साथ ही अधिवक्ताओ का भी हित में सोचा जाये जिससे वकीलों को भी कोई परेशानी नहीं हो l इस स्ट्राइक की वजह से कई सारे जुड़िशल सिस्टम पर इफ़ेक्ट होता है और आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l साथ ही साथ अधिवक्ताओ का इनकम नहीं हो पा रहा है l

IMG 20240403 WA0039


फ़िरोज़ खान FK ने बताया की कोर्ट ऐसी जगह है जहाँ पर लोगों को इन्साफ मिलता है और कई जुडीशियरी वर्क होता है लेकिन कोर्ट बंद होने की वजह से सब लोगों का उम्मीद टूटता जा रहा है और सब लोग परेशान भी है l
फ़िरोज़ खान FK ने कहा की उन्हे श्रीमती ममता बनर्जी पर पूरा उम्मीद है के वह यह बिषय में हस्तक्षेप कर के इस का समाधान निकालेंगी जिससे आम लोगों को परेशानी नहीं हो l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment