सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायी फ़िरोज़ खान FK ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ऑफिसियली ट्वीट कर के अनुरोध किये है की वह आसनसोल कोर्ट में जो लगभग एक महीना से स्ट्राइक चल रहा है उस पर वह हस्तक्षेप करें और मैटर को पूरा समझते हुए इस का हल निकाले ताकि जुड़िशल सिस्टम भी सुचारु रूप से कार्य करें और आम नागरिक को परेशानी ना हो साथ ही अधिवक्ताओ का भी हित में सोचा जाये जिससे वकीलों को भी कोई परेशानी नहीं हो l इस स्ट्राइक की वजह से कई सारे जुड़िशल सिस्टम पर इफ़ेक्ट होता है और आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l साथ ही साथ अधिवक्ताओ का इनकम नहीं हो पा रहा है l
फ़िरोज़ खान FK ने बताया की कोर्ट ऐसी जगह है जहाँ पर लोगों को इन्साफ मिलता है और कई जुडीशियरी वर्क होता है लेकिन कोर्ट बंद होने की वजह से सब लोगों का उम्मीद टूटता जा रहा है और सब लोग परेशान भी है l
फ़िरोज़ खान FK ने कहा की उन्हे श्रीमती ममता बनर्जी पर पूरा उम्मीद है के वह यह बिषय में हस्तक्षेप कर के इस का समाधान निकालेंगी जिससे आम लोगों को परेशानी नहीं हो l