City Today News

monika, grorius, rishi

चीनाकुड़ी एक – दो नंबर कोलियरी में हादसे में मारे गये लोगों के मुआवजा और नौकरी के मांग पर अलग – अलग दलों का प्रदर्शन

20240403 134028 0000

मंगलवार को ईसीएल के चीनाकुड़ी एक – दो नंबर कोलियरी में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी । जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल मृतक के परिजनों का साथ देने चिनाकुड़ी कोलियरी पंहुचे l सुबह से हि कुल्टी बिधायक अपने समर्थको के साथ धरना दे रहे थे l उन्होंने मृतक के परिजनों को 15 लाख रूपये मुआवजा और एक व्यक्ति को अविलम्ब नौकरी देने की मांग कि l वंही तृणमूल के पूर्व बिधायक उज्जवल चटर्जी भी अपने समर्थको के साथ डटे हुए थे उन्होंने कहा अभी मृतक के परिजन आये नहीं है, वे लोग आएंगे जो भी उनकी मांग होंगी वो दिलाया जायेगा l जबकि मकपा के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी भी पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ उपस्थित थे उन्होंने कहा पहले हि इ सी एल प्रबंधन के साथ बात कर चुके है उनलोगों ने अस्वासन दिया है 15 लाख रूपये मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी दी जाएगी l उन्होंने कहा कि उन्होंने अनुरोध किया है कि यदि मृतक के घर में कोई बच्चा होगा तो उसकी पढ़ाई का खर्च भी प्रबंधन देगा l प्रबंधन ने इस मुद्दे पर उन्हें अस्वस्त किया है हम कोशिस करेंगे l
ज्ञात हो कि मंगलवार कोलियरी में डोली की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था उसी समय अचानक डोली टूटकर खदान के नीचे जा गिरी इस हादसे में ऊपर कार्य कर रहे एक मजदूर और डोली नीचे गिरने से एक और मजदूर, कुल दो लोगों की मौत हो गई l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment