City Today News

दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में भीषण आग, मजदूरों में दहशत

दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में एक और हादसा l हालांकि, इस बार कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ l इस बार फैक्ट्री के अंदर लगी भीषण आग से कर्मचारियों में काफी दहशत फैल गई है l आग बुझाई जा रही है l
फैक्ट्री सूत्रों के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे दुर्गापुर स्टील प्लांट के आरएमएचपी (रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट) सेक्शन में जंक्शन नंबर 25 पर शूट में नई लाइनर प्लेट लगाई गई। वहीं से संभवत: कोक बेल्ट में आग लग गयी lवहां से आग धीरे-धीरे जंक्शन नंबर 25 तक फैल गई। बेल्ट चलाते समय संचालकों ने देखा तो अधिकारियों को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। हालांकि आग की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment