दुर्गापुर डीवीसी चौराहे पर फ्लाई ब्रिज के नीचे सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई l दोनो मृतकों की पहचान आकाश दास (22) और तालिब शेख (32) के रूप में हुई है। दुर्गापुर एसबी मोड़ इलाके के निवासी दोनों युवक बुधवार की रात, बाइक से आसनसोल से मुचीपाड़ा की ओर जाते समय नियंत्रण खो बैठे और डिवाइडर पोल से टकरा गये l दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड पुलिस दोनों को गंभीर हालत में दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में काफी सनसनी फैल गई है l

