आईसीएसई की माध्यमिक परीक्षा चल रही है। सोदपुर के एक प्राइवेट स्कूल के छात्रों का परीक्षा केंद्र आतपुर के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पड़ा है। वहीं पर सृजा सेनगुप्ता को परीक्षा दिलाने के लिए उनकी मां উली सेनगुप्ता साथ लेकर जा रही थीं।
सोदपुर से ट्रेन से श्यामनगर उतरने के बाद, वहां से उन्होंने एक ऑटो पकड़ा। उस ऑटो में कुल छह लोग सवार थे – तीन परीक्षार्थी और तीन अभिभावक। जब ऑटो श्यामनगर पावर हाउस के पास पहुंचा, तभी एक वैन से हल्की टक्कर लग गई और ऑटो पलट गया।
इस हादसे में सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें शृजा की मां शिउली सेनगुप्ता को सबसे ज्यादा चोट आई और वे मौके पर ही बेहोश हो गईं। उन्हें तुरंत भाटपाड़ा स्टेट जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।