City Today News

monika, grorius, rishi

कुल्टी में श्रीश्याम महोत्सव की तैयारी, दो दिवसीय कार्यक्रम 25-26 दिसंबर को

सत्येन्द्र यादव कुल्टी कुल्टी, शहर के केंदुआ बाजार रोड स्थित कुल्टी अग्रसेन भवन में 19 वां वाषिर्क श्रीश्याम महोत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार की रात को श्रीश्याम स्नेह मंडल की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। श्रीश्याम स्नेह मंडल की हुइ बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार दो दिवसीय श्रीश्याम महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमे पहले दिन नियामतपुर मंदिर धाम तक के लिए निशान यात्रा का कार्यक्रम दूसरे दिन सुबह मे ब्लड डोनेशन कैम्प एवम संध्या में भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जाएगा। साथ ही साथ इस बार कार्यक्रम के मुख्य यजमान संदीप मधोगोरिया को बनाया गया हैं । महोत्सव को लेकर नइ कमेटी गठित की गई है। जिसके अध्यक्ष राजेंद्र पोद्दार , सचिव दिनेश सुद्रानिया ,कोषाध्यक्ष अरविंद पोद्दार को मनाया गया हैं। 25 दिसंबर को निशान यात्रा आर्य समाज मंदिर केंदवा बाजार से नियामतपुर श्री श्याम मंदिर तक निकाली जाएगी।26 दिसंबर को श्री श्याम महोत्सव मनाया जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी सभी कार्यक्रम कुल्टी क्लब ग्राउंड मे संपन्न होंगे। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस अवसर पर सुभाष अग्रवाल, संदीप माधोगड़िया, सुरेश चौधरी, गोकुल अग्रवाल, मनोज खोवाला, बुलू खेतान, मनोज पटवारी, राधेश्याम पटवारी, बिष्णु काजोलिया , प्रशांत दुधानी, रत्न अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विजय गाड़ोदिया, प्रतीक लिखमानिया, पंकज भानीरामका समेत समिती की सभी सदस्य उपस्थित थे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment