City Today News

बराकर में विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने खोला 208वां डेनियम शोरूम, स्थानीय लोगों को मिलेगा बेहतर कपड़ा और छूट

सत्येन्द्र यादव कुल्टी कुल्टी शहर के बराकर स्टेशन रोड के फाड़ी रोड के निकट कुल्टी विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने 208 वां डेनियम कपड़ा शोरूम का उदघाटन किया गया। इस दौरान विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने बताया कि बराकर शहर में डेनियम का शोरूम खुल जाने से लेगों को अब आसनसोल या कोलकाता नहीं जाने पड़ेगा। इस कंपनी के सलेक्ट कपड़ा यहीं मिल जायेंगे। जिससे उपभोक्ता के समय बचने के साथ साथ उपयोगी वस्त्र मिल जायेंगे। कम्पनी के सलेक्टट जींस, टीशर्ट, पेंट और नानाप्रकार के कपड़े मिल जाने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। जब कि पंचेत, मैथन, चिरकुंडा, कुमारधुबी और डीसरगढ़, परबेलिया, कुल्टी, नियामतपुर, रामनगर समेत कई क्षेत्र के लोगों को इस का लाभ मिलेगा। कारण उक्त क्षेत्र में डेनियम का एक भी शोरूम नहीं हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए आकर्षित छूट देने के साथ साथ समय अवधी के लिए उपभोक्ता को छूट भी दी गई हैं। जिसका लाभ उपभोक्ता उठा सकते हैं। दुकान के मालिक संजय अग्रवाल उर्फ और पिंटू ने कहा कि पश्चिम बंगाल में डेनिम के दो शोरूम थी आसनसोल में एक भी शोरूम नहीं था बराकर में यह पहला शोरूम खोला गया है ताकि ग्राहकों को सस्ते दाम में बढ़िया कपड़ा मिल सके इस अवसर बराकर फाड़ी प्रभारी सुकांत दास,सक्तोडिया फाड़ी प्रभारी दिबेंदू मुखर्जी बराकर बेगुनिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शकर शर्मा, बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव किशन दुधनी सदस्य रामेश्वर भगत राम रत्न सिंघानिया सीताराम अग्रवाल, जितेंद्र जायसवाल, शिव चरण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र यादव, , गुड्डू यादव, बबलू साव समेत कई लोग उपस्थित थे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment