City Today News

पूर्व पार्षद रबीउल इस्लाम द्वारा पार्टी कार्यालय के नाम पर अवैध निर्माण

पूर्व पार्षद रबीउल इस्लाम द्वारा पार्टी कार्यालय के नाम पर अवैध निर्माणआसनसोल:शहर के आश्रम मोड़ इलाके में बैंक ऑफ इंडिया के सामने जीटी रोड के किनारे पॉलिटिकल पार्टी कार्यालय के नाम पर किए जा रहे अवैध निर्माण का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया।शुक्रवार को इस बाबत तालपोखरिया बाई लेन के निवासियों ने एक पत्र जिलाधिकारी एस पोन्नाबालम और मेयर विधान उपाध्याय को सौंपा।पत्र में कहा गया है कि इस इलाके के पूर्व पार्षद रबीउल इस्लाम की देखरेख में जीटी रोड के किनारे पॉलिटिकल पार्टी के नाम पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने कहा कि आसनसोल नगर निगम ने पूर्व पार्षद को कुल्टी और बराकर इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी दी है,लेकिन वह खुद अवैध निर्माण करवा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी और मेयर से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।इनका मानना है कि इस अवैध निर्माण से स्थानीय लोगों का बहुत नुकसान होगा।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment