City Today News

monika, grorius, rishi

ईद को लेकर फिरोज खान का संदेश

IMG 20240410 182223

एफ के ग्रुप एंड कंपनी के चेयरमैन फिरोज खान ने शिल्पाँचल के लोगों को ईद की बधाई दी l और उन्होंने ऊपर वाले से दुआ की, कि चारो और अमन और शांति बनी रहें और सभी के जीवन में खुशियां प्राप्त हो l साथ हि उन्होंने सबसे अपील की कि हम सब साथ मिलकर ईद की खुशियां मनाये जिस तरह से हम लोग एक साथ मिलकर दुर्गा पूजा, दीपावली और बड़ा दिन मनाते हैं, वैसे ही हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोग मिलकर ईद मनाये l साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ईद की खुशियां सभी को माननी चाहिए l खुशी मनाने वाले सभी यह अवश्य ध्यान रखें कि अपने आसपास के लोग यदि किसी कारणवश खुशी नहीं माना पा रहे हैं, तो हमारा फर्ज है हम उनके पास जाएं और उनकी हर समस्या को दूर करने की भरपूर कोशिश करें l किसी की मदद करते वक्त यह बिल्कुल ना देखें कि वह किस धर्म या जाती का है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment