City Today News

monika, grorius, rishi

एस एस अहलुवालिया को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर नेताओं की प्रतिक्रिया

IMG 20240410 172047

लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है l बर्दवान दुर्गापुर से सांसद रहे एस एस अहलुवालिया को आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के बिरुद्ध मैदान में उतारा गया है l नाम की घोषणा के साथ ही आसनसोल भाजपा मैं खुशी की लहर दौड़ पड़ी l आसनसोल जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी और उनके समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियाँ बंटी l इस मौके पर बप्पा चटर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक सिस्टमैटिक पार्टी है l पहले चरण में ही आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी गई थी l लेकिन पवन सिंह अपनी निजी कारणों से आसनसोल से चुनाव नहीं लड़े l इसलिए पार्टी इस बार सोच समझकर प्रत्याशी मैदान में उतरना चाह रही थी, इस वजह से देर हुई l साथ ही उन्होंने भारी मतों से जीतने की उम्मीद जताई है l दूसरी ओर आसनसोल तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहां कि एस एस अहलुवालिया के दुर्गापुर रिपोर्ट कार्ड देखने के बाद उम्मीद है कि शत्रुघ्न सिन्हा के वोट बढ़ेंगे l ये वही अहलुवालिया है, जिनके नदारद रहने के पोस्टर भी दुर्गापुर में लगे थे l पत्रकारों द्वारा जब उनसे पूछा गया कि आसनसोल से भूमिपुत्र को उतारने का फायदा उन्हें मिलेगा तो उन्होंने कहा कि भूमिपुत्र वे आजकल दिल्ली और पंजाब में रहते है l दूसरी और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने एसएस अहलूवालिया को मैदान में उतारने पर खुशी जाहिर की और भारी मतों से जीत की उम्मीद जताई है l उन्होंने कहा एक सांसद के रूप में वे दुर्गापुर में बहुत कार्य किए हैं l जब जितेंद्र तिवारी से पूछा गया कि, लोगों का कहना है कि भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को वॉक ओवर दे दिया, तो जितेंद्र तिवारी ने जवाब दिया कि जिस दिन रिजल्ट आएगा, उस दिन सभी लोग समझ जाएंगे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment