City Today News

monika, grorius, rishi

ई सी एल प्रबंधन के बिरुद्ध फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, कार्य ठप कर किया प्रदर्शन

IMG 20240526 162242

जामुड़िया : ओसीपी में शनिवार की शाम हेवी ब्लास्टिंग से आसपास के कई गांवों में दहशत फैल गयी l ब्लास्टिंग के विरोध में शनिवार शाम और रविवार को ग्रामीणों ने धरना दिया l सुबह से ही जगह-जगह विरोध प्रदर्शन चल रहा है l बीजपुर दक्षिण पाड़ा, इंद्रभूमि और आनंद नगर कॉलोनी के साथ-साथ कांटागोड़िया मांझीपाड़ा के लोगों ने ऐसा करके अपना विरोध जताया है l उनका कहना है कि कल ओसीपी में जो ब्लास्टिंग हुई, वह इतनी जबरदस्त थी कि, इलाके के घर क्षतिग्रस्त हो गए और ब्लास्टिंग के बाद पथराव भी हुआ l उन्होंने बताया कि उस वक्त पत्थर के कुछ टुकड़े उड़कर उनके घर के आंगन में गिरे, सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई, अगर ओएसपी में ब्लास्टिंग होती रही तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है l
घटना की सूचना पाकर ईसीएल के अधिकारी ओसीपी में काम बंद कर मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें अपने सामने देख जमकर विरोध किया l बताया जाता है कि, यहां ब्लास्टिंग के कारण बीजपुर कांत गोदिया के आधे निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l प्रशासन द्वारा यहां के लोगों को पुनर्वासित करने या ब्लास्टिंग बंद करने का बार-बार अनुरोध किया गया है l कल तक भी कोई सार्थक पहल नहीं किये जाने के कारण ब्लास्टिंग में पत्थर के टुकड़ों से कुछ लोगों की जान जा सकती थी l लेकिन वे कोई सार्थक बयान नहीं दे रहे हैं l वे सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं और लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा और फिर लोगों की जान नहीं जाएगी l उनके साथ खेला गया है ।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment