पलक झपकते ही दिन दहाड़े लाखों की छिनतई, पुलिस जुटी जाँच में

unitel
single balaji

IMG 20240302 161341

अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 1 लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिये l छिनतई की यह घटना दुर्गापुर के बेनाचट्टी में शनिवार को घटी l दुर्गापुर स्टील के पूर्व कर्मचारी ज्योतिष दास, ट्रंक रोड, दुर्गापुर के निवासी हैं।

IMG 20240228 WA0163 10

शनिवार की दोपहर उन्होंने घर के काम के लिए बेनाचट्टी स्थित एक सरकारी बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपये निकाले। बैग से पैसे निकालते वक्त एक शख्स उससे कहता है कि आपके कुछ पैसे सड़क पर गिर गए हैं l

IMG 20240228 WA0116 9

वे पलटकर कहते हैं कि वह पैसा उनका नहीं है, उसे बैंक में लौटा दो। इस बातचीत के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने देखा कि उनके बैग में रखे 1 लाख 80 हजार रुपये गायब हो गए l इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर आयी l इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई l

ghanty

Leave a comment