आसनसोल नगर निगम में एम आई सी इन्द्राणी मिश्रा के विरुद्ध कांग्रेस ने खोला मोर्चा

IMG 20240305 154305

आसनसोल नगर निगम में एम आई सी इन्द्राणी मिश्रा के विरुद्ध कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है l मंगलवार को कांग्रेस का एक दल जिला शासक के कार्यालय में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने पहुंचा l
कांग्रेसी नेता शाह आलम ने कहा है कि नगर निगम के एम आई सी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं l मुख्यमंत्री के नवान्न से भी जाँच बैठाने का निर्देश दिया गया है l फिर भी प्रशासन मौन है क्यों ? जिला शासक से आज हमलोग पूछने आये हैं कि आखिर किसके कहने पार जाँच नहीं की जा रही है l उन्होंने कहा, कोई दादा है जिनके निर्देश पर कारवाही नहीं की जा रही है। जिला शासक ने कार्रवाई नहीं की तो हमलोग हाइ कोर्ट जाने के लिए बाध्य होंगे l उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बड़ी मात्रा में घपला हुआ है l इनलोगों ने स्कूल में बच्चों के डबल ड्रेस में भी घपला किया है l

ghanty

Leave a comment