City Today News

चुनाव घोषणा से पहले चुनावी जंग शुरू, टी एम सी – बी जे पी में दीवार लेखन, पोस्टर फाड़ने को लेकर टक्कर

jamuria tmc bjp

चुनाव की घोषणा हुई नहीं, अभी बी जे पी ने प्रार्थी की घोषणा भी की नहीं, फिर भी दीवार लेखन का कार्य होने लगा है और घोषणा से पहले राजनीतिक टकराव शुरू हो चुका है । दीवार लेखन और भाजपा के पोस्टर फाड़ने को लेकर मंगलवार विरोध प्रदर्शन किया गया । आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 10, इमली धौड़ा और श्रीपुर इलाके में किसने दीवार लेखन किया और पोस्टर लगाया, इसे लेकर राजनीतिक लड़ाई शुरू हो चुकी है। आज श्रीपुर इलाके में तृणमूल की चुनावी सभा है l वहीं सभा स्थल के आसपास अग्निमित्रा पाल का बैनर लगा हुआ था l उसी बैनर के फाड़े जाने की शिकायत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की l दूसरी ओर, भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इमली धौड़ा इलाके में भाजपा की दीवार पर लिखने के दौरान तृणमूल के लोगों पर बाधा डालने व मारपीट करने का आरोप लगाया है l घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई l हालांकि, स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने बैरियर तोड़ने या बैनर फाड़ने के आरोपों से इनकार किया है।

City Today News

ghanty

Leave a comment