ऑल इंडिया कॉंग्रेस कमिटी ने गुरुवार देश के कई राज्यों में कुल 57 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार की नाम घोषणा कर दी l जिनमे पश्चिम बंगाल के 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम जारी किया है l इनमे रायगंज से अली इमरान रमज़, मालदा उत्तर से मुस्ताक आलम, मालदा दक्षिण से ईशा खान चौधरी, जंगीपुर से मोहम्मद मूर्तजा हुसैन, बहरमपुर से अधीर रंजन चौधरी, कोलकाता उत्तर से प्रदीप भट्टचार्या, पुरुलिया से नेपाल महतो, बिरभूम से मिल्टन राशीद और पुडूचेरी से वी भेईथीलिंगम है l पश्चिम बंगाल में कांग्रेस मकपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है